मौलाना अबुल कलाम आज़ाद शिक्षा पुरस्कार-2021 | 12 Nov 2021
चर्चा में क्यों?
11 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुसहर बच्चों के लिये काम करने वाले डॉ. शंकर नाथ झा को शिक्षा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘मौलाना अबुल कलाम आज़ाद शिक्षा पुरस्कार-2021’ से सम्मानित किया।
प्रमुख बिंदु
- डॉ. शंकर नाथ झा जमुई में 56 केंद्र चला रहे हैं, जिनमें 5500 मुसहर बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं।
- इनके प्रयास से पाँच बच्चे राष्ट्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता में शामिल हुए और 25 बच्चों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की। 450 बच्चों का बाल-विवाह होने से बचाया। 950 बाल श्रमिकों को विद्यालय में नामांकित कराया।
- वर्ष 1981 से 2019 तक ये राज्य सरकार में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर थे, लेकिन स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों के लिये काम करना शुरू किया।