मैरून बेरेट सेरेमोनियल परेड | 21 May 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में वायु सेना के विशेष बल 'गरुड़' कमांडो के प्रशिक्षण के सफल समापन को चिह्नित करने के लिये गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर (GRTC), वायु सेना स्टेशन चाँदीनगर, उत्तर प्रदेश में मरून बेरेट सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई थी।

मुख्य बिंदु:

  • गरुड़ कमांडो फोर्स भारतीय वायु सेना की विशेष बल इकाई है। इसका गठन फरवरी 2004 में किया गया था और इसकी वर्तमान संख्या 1500 से अधिक कर्मियों की है।
    • गरुड़ बलों को आपदाओं के दौरान महत्त्वपूर्ण वायु सेना अड्डों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा, खोज, बचाव एवं आपदा राहत कार्य सौंपा जाता है।
    • वर्ष 2004 में, संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के हिस्से के रूप में गरुड़ को कांगो में तैनात किया गया था।