एशियन गेम्स में मनु भाकर ने रैपिड पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक | 29 Sep 2023

चर्चा में क्यों?

  • 27 सितंबर, 2023 को चीन के हांगझोऊ में हो रहे 19वें एशियन गेम्स में हरियाणा के झज्जर ज़िले की मनु भाकर ने 25 मीटर रैपिड पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता है।

प्रमुख बिंदु

  • 25 मीटर रैपिड पिस्टल इवेंट में चीन ने सिल्वर मेडल, जबकि कोरिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
  • टीम में मनु भाकर के साथ ईशा सिंह और रिदम सिंह सांगवान शामिल रहे। प्रीसीजन और रैपिड राउंड के बाद इन निशानेबाज़ों ने 1759 का स्कोर बनाया।
  • मनु ने क्वालिफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। ईशा 586 के स्कोर के साथ पाँचवे स्थान पर रहीं। रिदम 583 के साथ सातवें स्थान पर रहीं। व्यक्तिगत फाइनल में मनु भाकर और ईशा सिंह प्रतिस्पर्धा करेंगी।
  • विदित है कि मनु भाकर चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।