मध्य प्रदेश ने एयर एंबुलेंस लॉन्च की | 08 Mar 2024
चर्चा में क्यों ?
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने एक नई मिश्रित विमान एयर एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया है, जिसे पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के नाम से जाना जाता है।
मुख्य बिंदु:
- पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा का उद्देश्य राज्य के निवासियों के लिये हेलीकॉप्टर और फिक्स्ड-विंग एयर एंबुलेंस दोनों का संचालन करते हुए चिकित्सा सेवाओं तक पहुँच प्रदान करना है।
- इस सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने उज्जैन क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में किया था।
- यह सेवा विशेष रूप से ग्रामीण या गरीब क्षेत्रों के लोगों के लिये उन्नत चिकित्सा देखभाल तक बेहतर पहुँच प्रदान करेगी और स्वास्थ्य सुविधाओं तक परिवहन के समय को काफी कम कर देगी।