मध्य प्रदेश
आईसीआरटी अवॉर्ड्स में मध्य प्रदेश को मिले चार स्वर्ण और एक रजत अवॉर्ड
- 09 Sep 2022
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
7 सितंबर, 2022 को राजधानी भोपाल के कुशाभाई ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (आईसीआरटी) अवॉर्ड्स समारोह में एमपी टूरिज्म बोर्ड ने चार स्वर्ण और एक रजत जीता।
प्रमुख बिंदु
- मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर ने शिव शेखर शुक्ला (प्रमुख सचिव, पर्यटन और संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड) और डॉ. हेरोल्ड गुडविन (आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंध निदेशक) के साथ विजेताओं को पुरस्कृत किया।
- टूरिज्म बोर्ड के अंतर्गत संचालित ग्रामीण पर्यटन परियोजना, महिलाओं के लिये सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना, रिस्पॉन्सिबल सोवेनियर डेवलपमेंट परियोजना, प्रोजेक्ट हमसफर इत्यादि परियोजनाओं के लिये यह अवॉर्ड दिये गए हैं।
- समारोह में नौ कैटेगरी में कुल 26 अवॉर्ड दिये गए। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को इन्क्रीज डायवरसिटी इन टूरिज्म: हॉउ इन्क्लूजिव इज अवर इन्डस्ट्रीज, ग्रोइंग दि लोकल इकोनॉमिक बेनिफिट, कॉन्ट्रीब्यूटिंग टू कल्चरल हेरीटेज और इन्क्रीज टूरिज्म कॉन्ट्रीब्यूशन टू नेचुरल हेरीटेज एंड बायोडायवरसिटी कैटेगरी में गोल्ड मिला है। साथ ही, एक्सेस फॉर दि डिफ्रेन्टलीएबल्ड - एज ट्रेवलर्स, इम्पलाइज एंड हॉलीडे मेकर्स कैटेगरी में सिल्वर अवॉर्ड अपने नाम किया।
- उल्लेखनीय है कि आईसीआरटी अवॉर्ड्स रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है। इसका आयोजन प्रतिवर्ष इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (ICRT) द्वारा किया जाता है। खास बात यह है कि यह अवॉर्ड पहली बार लंदन से बाहर हुआ।