नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

न्यूयॉर्क में मेड इन इंडिया परफ्यूम लॉन्च

  • 15 Feb 2022
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

14 फरवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज के ‘मेड इन इंडिया’ परफ्यूम को ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सूलेट जनरल ऑफ इंडिया रणधीर जायसवाल ने परफ्यूम ‘विकास खन्ना बाय जिघराना’ के लॉन्च का अनावरण किया। 
  • गौरतलब है कि कन्नौज अपने खास तरीके के इत्र के लिये विश्व में मशहूर है।
  • यह संभवत: पहली बार है कि अमेरिका में कन्नौज (यूपी) से एक भारतीय परफ्यूम होगा।
  • कंपनी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिघराना का नया इत्र ‘विकास खन्ना’ लौंग, इलायची, जायफल, चंदन, चमेली और गुलाब जैसे तत्त्वों का एक अनूठा मिश्रण है, जो सदियों से भारत की अनूठी महक को परिभाषित करता आया है।
  • जिघराना के सीईओ ने कहा कि कंपनी उनके गृहनगर ‘भारत की इत्र राजधानी’ कन्नौज को समर्पित एक इत्र भी लॉन्च करेगी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2