लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

लीजेंड लीग क्रिकेट ट्रॉफी टूर भोपाल से शुरू

  • 10 Nov 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

9 नवंबर, 2023 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी टूर की शुरुआत रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल पर वंदे भारत ट्रेन से की गई। इस टूर का उद्देश्य भारत में खेल संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है।  

प्रमुख बिंदु  

  • इस ट्रेन से दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स, सैयद किरमानी, मोंटी पनेसर और ईश्वर पांडेय हजरत निजामुद्दीन के लिये रवाना हुए। 15 दिन के इस यात्रा में ये ट्रॉफी 17 विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी। 
  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट की ओर से भारतीय रेलवे की साझेदारी के साथ इसे आयोजित किया जा रहा है।  
  • इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, एस श्रीसंत, पार्थिव पटेल, शेन वॉटसन, प्रवीण कुमार, झूलन गोस्वामी जैसे क्रिकेट के दिग्गज शामिल होंगे। ये सभी उत्तर, दक्षिण, मध्य, पूर्व और पश्चिम जैसे पाँच रेलवे क्षेत्रों में फैली वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होंगे। 
  • विदित हो कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगा और पांच शहरों- रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में आयोजित किया जाएगा।  
  • छह टीमें इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद, साउदर्न सुपरस्टार्स, भीलवाड़ा किंग्स इस दौरे के माध्यम से अनावरण की जाने वाली प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिये प्रतिस्पर्धा करेंगे।  
  • पहला मैच इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स और मौजूदा चैंपियन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।  

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2