नैनीताल बैंक ने किया नवीनतम बैंकिंग फिनेकल सीबीएस प्लेटफार्म का शुभारंभ | 16 Feb 2022

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तराखंड के नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने बैंक के उच्चीकृत सीबीएस प्लेटफॉर्म ‘फिनेकल 10’ का विधिवत् उद्घाटन किया।

प्रमुख  बिंदु 

  • नैनीताल बैंक ने अपने ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं में महत्त्वपूर्ण गुणवत्ता प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्वबर्ती सीबीएस प्लेटफॉर्म को उच्चीकृत किया है तथा नवीनतम सीबीएस प्लेटफॉर्म ‘फिनेकल’पर अपने ग्राहकों को सुविधाएँ देना आरंभ कर दिया है। 
  • नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने बताया कि बैंक ने अपने डाटा सेंटर, डाटा रिकवरी सेंटर की गुणवत्ता में भी सुधार किया है, ताकि बैंक का महत्त्वपूर्ण डाटा उच्चीकृत प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रह सके। 
  • इस पूरे प्रोजेक्ट की परिकल्पना बैंक के वर्तमान प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने बैंक में अपना कार्यकाल प्रारंभ करते समय की थी। 
  • यह सॉफ्टवेयर कुछ ही बैंकों के पास है, इससे जहाँ बैंक के डाटा की सुविधाओं में अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा, वहीं आम ग्राहकों को भी इससे सुविधाएँ मिलेंगी। 
  • ग्राहक अब अनेक डिजिटल उत्पादों के माध्यम से आधुनिक सुविधाएँ प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही फिनेकल प्लेटफॉर्म में अत्यंत सुरक्षित भी रहेंगे।