इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

एग्पा, भोपाल में मूल्यांकन एवं प्रभाव आकलन केंद्र का शुभारंभ

  • 14 Sep 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

  • 12 सितंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एग्पा (अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल) में स्थापित किये गए मूल्यांकन एवं प्रभाव आकलन केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ तथा राज्य नीति आयोग मध्य प्रदेश द्वारा प्रकाशित एसडीजी प्रगति रिपोर्ट-2023 का विमोचन किया।

प्रमुख बिंदु

  • विदित है कि भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में तीन दिवसीय (11 से 13 सितंबर) सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक अर्थशास्त्री, शोधकर्त्ता और विकास से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
  • सम्मेलन के प्रमुख हिस्सों में सुशासन संस्थान में मूल्यांकन एवं प्रभाव आकलन केंद्र की स्थापना, चाइल्ड एवं जेंडर बजटिंग पर कार्यशाला, सांख्यिकी प्रणाली को मज़बूत बनाने के लिये क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम को भी जोड़ा गया। यह संयुक्त प्रयास प्रदेश के डेटा डिलीवरी तंत्र को सशक्त बनाने में सहायक होंगे।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह केंद्र शासकीय नीतियों का असर और लोगों के जीवन में आ रहे बदलाव को देखेगा। इसके द्वारा शासकीय योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावों का आकलन किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि शोध, सर्वेक्षण और वैज्ञानिक तरीके से तैयार किया गया डेटा उपयोगी है। यह सुशासन की नींव है और जन-कल्याण में सहायक बनता है। शोध आधारित पुख्ता सांख्यिकी आँकड़े विकास की गति को बरकरार रखते हैं।
  • मुख्यमंत्री ने एन-डीएपी अर्थात राष्ट्रीय डेटा विश्लेषिकी प्लेटफार्म की उपयोगिता पर केंद्र सरकार के नीति आयोग के सहयोग से आयोजित कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित किया।
  • उन्होंने कहा कि एन-डीएपी सरकारी डेटा की पहुँच और उपयोग में सुधार के लिये नीति आयोग की विशेष पहल है। यह प्लेटफार्म भारत के विशाल सांख्यिकी बुनियादी ढाँचे से डेटासेट एकत्र और होस्ट करता है। इसे वर्ष 2020 से 2022 से मध्य विकसित किया गया है।
  • एन-डीएपी का उपयोग कर मध्य प्रदेश डेटा एवं एनालिटिक्स प्लेटफार्म (एमपी-डीएपी) को एक एग्रीगेटर प्लेटफार्म के रूप में विकसित किये जाने पर विचार किया जाएगा। यह सम्मेलन एन-डीएपी की उपयोगिता और इसके इस्तेमाल के लिये कार्यशाला के संयोजन का महत्त्वपूर्ण माध्यम बना है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2