लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

कानपुर के आदर्श सिंह का अंडर-19 विश्वकप के लिये भारतीय टीम में चयन

  • 13 Dec 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2023 को बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्वकप और ट्राई सीरीज के लिये भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें कानपुर के आदर्श सिंह का नाम भी शामिल है।

प्रमुख बिंदु

  • लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण आदर्श सिंह का चयन अंडर-19 विश्वकप के लिये भारतीय टीम में हुआ है। इससे पहले उनका चयन यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में भी हुआ था।
  • मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले किसान नरेंद्र कुमार सिंह व मंजू लता के बेटे आदर्श सिंह ने किराये के मकान में रहकर क्रिकेट सीखा है।
  • अपने बेहतरीन खेल के दम पर आदर्श सिंह अंडर-14 के साथ ही अंडर-16 व अंडर-19 क्रिकेट टीम में उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तान रहे।
  • वर्ष 2023 में आदर्श सिंह का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुआ। यहाँ पर आदर्श ने वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, लोकेश राहुल से क्रिकेट की बारीकियों को सीखा।
  • उल्लेखनीय है कि अंडर-19 विश्वकप की भारतीय टीम में कानपुर की ओर से खेलने वाले आदर्श सिंह चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अंडर-19 भारतीय टीम में शहर से खेलने वालों में अरविंद सोलंकी, कुलदीप यादव व अर्चना देवी शामिल है। अरविंद सोलंकी व कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेले थे। अर्चना देवी ऑलराउंडर के रूप में खेली। वहीं आदर्श सिंह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2