जोन्हा की दीप्ति ने नेशनल आर्चरी रैंकिंग में जीता स्वर्ण पदक | 06 Apr 2023

चर्चा में क्यों?

4 अप्रैल, 2023 को झारखंड के राँची ज़िले के जोन्हा की तीरंदाज दीप्ति कुमारी ने हरियाणा के सोनीपत में चल रहे ‘नेशनल रैकिंग आर्चरी’में झारखंड की ही तीरंदाज अंकिता भगत को सीनियर वर्ग के फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

प्रमुख बिंदु 

  • भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से दीप्ति कुमारी को पाँच लाख रुपए का चेक पुरस्कार के रूप में दिया गया है। इसके साथ ही रिकर्व में दीप्ति देश की नंबर-1 तीरंदाज बन गई।
  • दीप्ति कुमारी राँची रेल डिवीजन में कार्यरत है, वह जोन्हा आर्चरी सेंटर में कोच रोहित कोईरी की प्रशिक्षु रह चुकी हैं।
  • उल्लेखनीय है कि नेशनल रैकिंग आर्चरी में झारखंड से आठ तीरंदाजों ने क्वालिफाई किया था, जिसमें मधुमिता, अनीता, बबीता, दीप्ति, भावना, कोमोलिका, अंकिता भगत व रीता सवैया शामिल हैं।