झारखंड
झारखंड के प्रथम कैंसर अस्पताल का उदघाटन
- 16 May 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
14 मई, 2023 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके के सुकरहुटेू रोड स्थित कदमा में टाटा ट्रस्ट के राँची स्थित कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उदघाटन किया। यह राज्य का प्रथम कैंसर हॉस्पिटल है।
प्रमुख बिंदु
- राँची कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में विश्वस्तरीय आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं, जिससे कैंसर के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण जाँच तथा चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
- इस कैंसर अस्पताल में 82 बेड की सुविधा, इनडोर और आउटडोर सुविधा, रेडिएशन, ओपेन और मिनिमल एक्सेस कैंसर सर्जरी ,पैलियेटिव केयर, रेडियोलॉजी, लैबोरेट्री सुविधा के साथ कई अन्य प्रकार की सुविधा मिलेगी।
- राज्य सरकार और टाटा के बीच इस अवसर पर एमओयू हुआ। एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से प्रमुख स्वास्थ्य सेवा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह और टाटा के निदेशक संजीव कुमार अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये। अब मरीजों को राज्य के मरीजों को टाटा के कोलकाता स्थित कैंसर अस्पताल में भी इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
- विदित है कि झारखंड में पहले कैंसर के मरीजों की इलाज की सुविधा नहीं के बराबर थी। कई लोग समस्या से ग्रसित थे। वे दूसरे राज्यों में इलाज के लिये जाते थे। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राँची में कैंसर अस्पताल का उदघाटन हुआ है। अभी यह 25 एकड़ का कैंपस में है भविष्य में इसका और विस्तार किया जाएगा।