नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

झारखंड ने उच्च शिक्षा के लिये योजनाएँ शुरू कीं

  • 14 Mar 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

राँची के ताना भगत स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री ने छात्रों की उच्च शिक्षा तक पहुँच बढ़ाने के उद्देश्य से दो योजनाएँ पेश कीं।

  • दो योजनाएँ हैं गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और मानकी मुंडा छात्रवृत्ति।

मुख्य बिंदु:

  • गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत, छात्र 4% की वार्षिक ब्याज दर के साथ 15 लाख रुपए तक का संपार्श्विक-मुक्त शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
    • ऋण का पुनर्भुगतान पाठ्यक्रम पूरा होने के एक वर्ष बाद शुरू होता है, जिसमें सरकार गारंटर के रूप में कार्य करती है।
  • मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्राओं को डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिये 15,000 रुपए प्रति वर्ष और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिये 30,000 रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे।
  • उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का भी उल्लेख किया, जो छात्रों को 2,500 रुपए का मासिक स्टाइपेन्ड प्रदान करने वाली योजना है।
    • इस स्टाइपेन्ड का उद्देश्य कोचिंग के दौरान रहने वाले खर्चों को कम करना है, यह सुनिश्चित करना है कि वित्तीय बाधाएँ शैक्षिक गतिविधियों में बाधा न डालें।
  • मुख्यमंत्री ने राँची में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र में एक नवनिर्मित 3D थियेटर का उद्घाटन किया, जिससे राज्य में शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिये सरकार की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया गया।

मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना

  • यह योजना राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं, जैसे- JEE, NEET, CLAT, NHMCET, NIFT-CET आदि की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करती है।
  • छात्रों को संपूर्ण पाठ्यक्रम अवधि के लिये 2500/- रुपए की मासिक सहायता राशि भी प्राप्त होगी।
  • छात्रों का चयन उनके 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा और कोचिंग संस्थानों में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow