उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग परियोजना | 23 Nov 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग ने आगरा नहर के किनारे सड़क को फोरलेन (विस्तार करने) के संबंध में प्रक्रिया शुरू की है।

मुख्य बिंदु

  • परियोजना अवलोकन:
    • उद्देश्य: उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का लक्ष्य आगरा नहर के किनारे सड़क को चार लेन का बनाना है, जिससे यातायात का प्रवाह सुगम हो सके।
    • प्रस्ताव: परियोजना को औपचारिक रूप देने के लिये फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) प्रस्तुत किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 278 करोड़ रुपए है।
  • स्थिति एवं चुनौतियाँ:
    • सरकारी मंज़ूरी के बावजूद भूमि स्वामित्व संबंधी औपचारिकताओं के कारण प्रगति रुकी हुई है।
    • इसके लिये उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से औपचारिक अनुमति लेना आवश्यक है, क्योंकि भूमि का स्वामित्व विभाग के पास है।
    • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है तथा निविदाएँ आरंभ करने के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हेतु FMDA की मंज़ूरी लंबित है।
  • लाभ:
    • ग्रेटर फरीदाबाद, नोएडा, दिल्ली, बल्लभगढ़ और आगामी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जेवर हवाई अड्डे तक बेहतर पहुँच।
    • चौड़ी सड़क बनने से मौजूदा दो लेन वाले हिस्से पर भीड़भाड़ कम हो जाएगी।
  • महत्त्व:
    • यह परियोजना बेहतर बुनियादी ढाँचे की दीर्घकालिक मांगों को पूर्ण करती है तथा बेहतर क्षेत्रीय संपर्क और आर्थिक विकास का वादा करती है।