नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा-2021

  • 10 Dec 2021
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बहरीन में आयोजित यूथ एशिया कप पैरा बैडमिंटन स्पर्धा-2021 में छत्तीसगढ़ राज्य के अभिजीत सखूजा और निहाल गुप्ता ने अंडर-16 में स्वर्ण पदक जीता है।

प्रमुख बिंदु

  • बाएँ पैर से दिव्यांग अभिजीत अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा के सबसे कम उम्र (16 वर्ष) के तथा उक्त स्पर्धा में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी हैं।
  • अभिजीत सखूजा और निहाल गुप्ता ने अंडर-16 में भारत के ही पलक कोहली और ज्योति की जोड़ी को परास्त कर फाइनल में 21-13, 21-11 से जीत दर्ज की है।
  • उक्त स्पर्धा के सेमीफाइनल में अभिजीत और निहाल की जोड़ी ने स्पेन के खिलाड़ियों की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा में भी अभिजीत ने एकल व युगल वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया था।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2