स्वतंत्रता दिवस पर पाएँ सभी ऑनलाइन, पेनड्राइव कोर्सेज़, डीएलपी और टेस्ट सीरीज़ पर 40% की छूट। 15-18 अगस्त । डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिये यह फॉर्म ज़रूर भरें। कॉलबैक फॉर्म:
अभी रजिस्टर करें
ध्यान दें:

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 40% का स्पेशल डिस्काउंट । ऑफर सभी ऑनलाइन, पेनड्राइव कोर्सेज़ और टेस्ट सीरीज़ पर, साथ ही बुक्स पर 20% की विशेष छूट । ऑफर 18 अगस्त तक वैध ।

State PCS Current Affairs


झारखंड

झारखंड में 'ढाका' लिखा हुआ घायल गिद्ध मिला

  • 14 Aug 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में झारखंड के हज़ारीबाग ज़िले में एक बाँध में एक लुप्तप्राय सफेद पीठ वाला गिद्ध घायल अवस्था में पाया गया। गिद्ध के एक पैर में धातु की अँगूठी थी, जिस पर 'ढाका' शब्द लिखा हुआ था।

मुख्य बिंदु 

  • पुलिस को संदेह है कि ढाका के पक्षी शोधकर्त्ता जॉन मालोट, जो ब्रिटेन स्थित रॉयल सोसाइटी फॉर प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्स से जुड़े हैं, ने ढाका से झारखंड तक पक्षी की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिये  गिद्ध को सौर ऊर्जा चालित रेडियो ट्रैकिंग कॉलर पहनाने के बाद उसे छोड़ दिया।

सफेद पीठ वाला भारतीय गिद्ध

  • वे मध्यम आकार के, गहरे रंग के गिद्ध हैं।
  • वैज्ञानिक नाम: जिप्स बंगालेंसिस Gyps bengalensis
  • वितरण: पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्याँमार (बर्मा), थाईलैंड, लाओस, कंबोडिया और दक्षिणी वियतनाम।
  • निवास स्थान: ज़्यादातर मैदानी इलाकों में और कम बार पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं। खेती के नज़दीक के गाँवों तथा शहरों में भी देखे जा सकते हैं।
  • विशेषताएँ:
    • वयस्क 75 से 85 सेमी. लंबे होते हैं।
    • गर्दन पर सफेद रफ, दुम और पंखों के नीचे का आवरण।
    • वयस्कों का रंग काला होता है, जबकि युवा भूरे रंग के होते हैं।
    • उनके पंखों का फैलाव 180 से 210 सेमी. होता है।
    • वज़न: 3.5 से 7.5 किलोग्राम तक होता है।
    • IUCN स्थिति: गंभीर रूप से लुप्तप्राय
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2