हरियाणा में ‘मतदाता बनने का शुरू हुआ त्योहार- आओ भाग लेकर पाएँ आकर्षक उपहार’की पहल | 04 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
- 3 अक्तूबर, 2023 को हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के युवाओं एवं महिलाओं को वोट बनवाने पर उपहार देने हेतु ‘मतदाता बनने का शुरू हुआ त्योहार-आओ भाग लेकर पाएँ आकर्षक उपहार’नामक पहल की शुरुआत की गई है।
प्रमुख बिंदु
- 1 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक वोट बनवाने वालों को 5 जनवरी, 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले ड्रॉ में लैपटॉप, स्मार्टफोन और पेन ड्राइव दिये जाएंगे। इसके अलावा इस अवधि के दौरान नए वोट बनवाने वाले मतदाताओं को टी-शर्ट प्रदान की जाएगी।
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनका जन्म 2 जनवरी, 2004 से एक जनवरी, 2006 के बीच हुआ है और उन्होंने अपना वोट नहीं बनवाया है, वह वोटर हेल्पलाइन पर ऑनलाइन फॉर्म 6 भरकर मतदाता बन सकते हैं। इसके साथ ही आकर्षक ईनाम भी पा सकते हैं।