नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

उद्योग मंत्री ने किया उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र के नवीन सेक्टर पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइटों का लोकार्पण

  • 02 Feb 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

1 फरवरी, 2023 को राजस्थान के उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने उद्योग भवन में उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र के नवीन सेक्टर पोर्टल एवं संबंधित विभागों की वेबसाइट का लोकार्पण किया। नवीन इंडस्ट्रीज सेक्टर पोर्टल के साथ ही इस सेक्टर के सभी 15 विभागों की वेबसाइट का निर्माण WebMyWay फ्रेमवर्क द्वारा किया गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने बताया कि नवीन इंडस्ट्रीज सेक्टर पोर्टल पर उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र से संबंधित 15 विभागों की जानकारी एक साथ प्रदर्शित की गई है।
  • इस पोर्टल में उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र के सभी विभागों की सभी राजकीय योजनाओं, फ्लेगशिप योजनाओं, सेवाओं, परियोजनाओं, राजकीय दस्तावेज़ों एवं कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी शामिल हैं।
  • सेक्टर पोर्टल को मुख्यमंत्री सूचना तंत्र से जोड़ा गया है, जहाँ से राज्य सरकार की बजट घोषणाएँ, मुख्यमंत्री की घोषणाएँ, केबिनेट निर्णय एवं जन घोषणा पत्र एवं उनकी अनुपालना की जानकारी आमजन के लिये प्रदर्शित की गई है।
  • उद्योग एवं वाणिज्य क्षेत्र में विभागों की उपलब्धियों एवं नवाचारों की जानकारी पोर्टल पर प्रदर्शित की गई है। क्षेत्र से संबंधित प्रेस विज्ञप्तियाँ, नवीनतम अपडेट्स एवं निविदाओं की जानकारी भी सेक्टर पोर्टल पर प्रदर्शित की गई है।
  • WebMyWay फ्रेमवर्क से निर्मित सभी वेबसाईट समरूप होती है एवं इसमें सूचनाओं का इंद्राज केवल एक बार किया जाता है एवं उसी सूचना को अलग-अलग पोर्टल पर आवश्यकतानुसार प्रदर्शित किया जा सकता है। 
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow