नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

ऊर्जा प्रक्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास

  • 17 Dec 2021
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

15 दिसंबर, 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बी.एस.पी.एच.सी.एल. कॉलोनी स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में ऊर्जा प्रक्षेत्र की 3452.11 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 12,657 करोड़ रुपए लागत की स्मार्ट प्री-पेड मीटर की राज्यव्यापी योजना के कार्यान्वयन की शुरुआत की।

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री द्वारा 725.26 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जबकि 2726.85 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
  • वितरण कंपनियों के अधीन कुल 325 करोड़ रुपए लागत के 48 विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। 874 करोड़ रुपए की लागत से कुल 7 ग्रिड सब स्टेशन से वितरण प्रणाली तक ट्रांसमिशन लाइन तथा 817.35 करोड़ रुपए लागत की बक्सर ताप विद्युत प्रतिष्ठान से विद्युत निकासी हेतु संचरण लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र बिहार में लगने जा रहा है। जमुई और बांका में 100-100 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयत्र पर काम शुरू किया जाएगा। सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा ये संयंत्र लगाए जाएंगे। इस पर 1000 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
  • देश में बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहाँ स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जा रहा है। वर्ष 2019 से बिहार में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगना शुरू हो चुका है। विद्युत विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि पाँच चरणों में मार्च 2025 तक हर घर तक स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में शामिल किया गया है ताकि लोगों की शिकायतों का समाधान हो सके।
  • स्मार्ट प्री-पेड मीटर से बिजली का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा। बिजली के उपभोक्ताओं को भी इससे फायदा होगा। लोग जितनी बिजली की खपत करेंगे, उन्हें उतना ही बिजली बिल देना पड़ेगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2