नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

करनाल में 5 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 4 परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास

  • 06 Dec 2021
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

5 दिसंबर, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के करनाल ज़िले में विकास से जुड़ी करीब 190 करोड़ रुपए की 9 भिन्न-भिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु

  • करनाल में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, उनमें से एक 16 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नगर निगम का नया भवन और इसी भवन के दूसरे तल पर 153 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र है।
  • अन्य परियोजनाओं में करनाल स्मार्ट सिटी के पार्कों में 4.5 करोड़ रुपए की लागत से बने ओपन एयर जिम का भी उद्घाटन किया गया।
  • इसी प्रकार सेक्टर-6, 13 व 14 में 2 करोड़ 34 लाख रुपए ग्रीन बेल्ट पार्कों का शिलान्यास किया गया।
  • नमस्ते चौक से मीरा घाटी चौक तक 4 करोड़ 83 लाख रुपए की विकास एवं सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास व 4 करोड़ 86 लाख रुपए से हांसी चौक से लेकर नमस्ते चौक तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।
  • करनाल में रामनगर व बूढ़ा खेड़ा में 71 लाख 23 हज़ार रुपए की लागत से बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का भी शिलान्यास किया गया।
  • मुख्यमंत्री द्वारा नीलोखेड़ी के सामान्य अस्पताल में 250 लीटर प्रति मिनट क्षमता तथा घरौंडा की सी.एच.सी. में 600 लीटर प्रति मिनट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन किया गया।
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि तीसरी आँख के इस प्रोजेक्ट से शहर की सुरक्षा, निगरानी और यातायात व्यवस्थित रहेगा, जाम से मुक्ति मिलेगी। आई.सी.सी.सी. 24 घंटे काम करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि ए.टी.सी.एस. के तहत 105 थर्मल कैमरे, आई.टी.एम.एस. में 35 चौराहों पर 211 कैमरे, 10 स्थानों पर स्पीड वायलेशन कैमरे, 300 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरे, 35 वेरिएबल मैसेज़ बोर्ड तथा 2 जगहों पर एनवायरनमेंट सेंसर लगाए गए हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2