पशुओं की टक्कर से मौत होने पर परिवार को मिलेंगे 5 लाख रुपए | 12 Sep 2023

चर्चा में क्यों? 

11 सितंबर, 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के झिंझौली स्थित साधना केंद्र में आयोजित अल्पकालीन विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में राज्य में सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं की टक्कर से होने वाली मौत पर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की।  

प्रमुख बिंदु 

  • इन बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाकर गोशाला व नंदीशाला में पहुँचाया जाएगा, इसके लिये अभियान चलाया जा रहा है।  
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेत में किसान की मृत्यु होने पर सरकार की तरफ से परिवार को 5 लाख रुपए और कृषि कार्य के दौरान अंग भंग होने पर भी आर्थिक सहायता दी जाती है। 
  • इस वर्ष किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर 50 हज़ार सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन दिये गए हैं। अगले वर्ष उनकी संख्या बढ़ाकर 70 हज़ार की जाएगी। 
  • विदित है कि हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है जो किसानों की एक दर्जन से अधिक फसलों को एमएसपी पर खरीदता है। फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, मेरा पानी मेरी विरासत योजना से किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। 
  • प्रदेश सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों का मासिक वेतन 6 से बढ़ाकर 11 हज़ार रुपए किया है। वहीं आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को 5 लाख रुपए और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की तर्ज पर सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त 2 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा।