नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

आईएमटी खरखौदा

  • 18 May 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

17 मई, 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि ‘मारुति’ हरियाणा में अपना तीसरा संयंत्र स्थापित कर रही है। इसके लिये एमएसआईएल ने आईएमटी खरखौदा में 800 एकड़ भूमि की खरीद की है।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि ‘मारुति’ ने 1983 में गुडगाँव (अब गुरुग्राम) में अपना पहला कार संयंत्र स्थापित करने के बाद मानेसर में एक अन्य विनिर्माण सुविधा और रोहतक में एक अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास केंद्र स्थापित करके हरियाणा में अपनी विनिर्माण सुविधाओं का लगातार विस्तार किया है।
  • आईएमटी खरखौदा सोनीपत स्थित विश्वस्तरीय आधारभूत अवसंरचना के साथ एक एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप है, जो लगभग 3,217 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है।
  • यह रणनीतिक रूप से पश्चिमी परिधीय (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे और राज्यीय राजमार्ग-18 के साथ लगती दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित है।
  • यह हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विकसित किये गए/ किये जा रहे औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में से एक है।
  • गौरतलब है कि एक विशेष स्थान पर 1500 एकड़ क्षेत्र से ऊपर विकसित एक औद्योगिक संपत्ति (Industrial Estate) को एक औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) के रूप में परिभाषित किया गया है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2