लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

पाँच सिंचाई परियोजनाओं के अमल का मार्ग हुआ प्रशस्त

  • 15 Oct 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

14 अक्टूबर, 2022 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न नर्मदा नियंत्रण मंडल की 75वीं बैठक में प्रदेश में नर्मदा जल उपयोग के लिये 11 हज़ार 540 करोड़ रुपए लागत की 5 सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण कार्यों हेतु निविदाएँ स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से मध्य प्रदेश के हिस्से के 223 एमएएफ नर्मदा जल का उपयोग सुनिश्चित होगा। इन परियोजनाओं के निर्माण से लगभग 2 लाख 14 हज़ार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी और 100 मेगावाट विद्युत उत्पादन भी होगा।
  • बैठक में जो निविदाएँ स्वीकृत की गईं, उनमें डिंडोरी ज़िले की अपर नर्मदा 45 हज़ार 600 हेक्टेयर, होशंगाबाद ज़िले की दूधी 55 हज़ार 410 हेक्टेयर, नरसिंहपुर ज़िले की शक्कर-पेंच लिंक 95 हज़ार 839 हेक्टेयर, मंडला ज़िले की बसानिया 8 हज़ार 780 हेक्टेयर एवं सीहोर ज़िले की डोबी 8 हज़ार 544 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की परियोजनाएँ शामिल हैं।
  • मुख्यमंत्री ने बरगी परियोजना की स्लीमनाबाद टनल का कार्य जून 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। टनल के बाद निकलने वाली रीवा शाखा नहर के लिये भी दो ग्रुप में निविदाएँ स्वीकृत की गईं। इनसे 42 हज़ार 700 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा निर्मित होगी।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2