नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

अवैध रेत खनन

  • 30 Dec 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में बिहार पुलिस ने अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत तस्करों को गिरफ्तार किया था।

  • सोन नदी के पास यह ऑपरेशन अवैध रेत खनन गतिविधियों में शामिल शक्तिशाली आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्त्वपूर्ण कदम का प्रतीक है।

मुख्य बिंदु:

  • भारत में रेत खनन को रोकने की पहल में खान और खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम, 1957 (MMDR अधिनियम), 2006 पर्यावरण प्रभाव आकलन (EIA), सतत रेत खनन प्रबंधन दिशानिर्देश (SSMG) 2016, तथा रेत खनन हेतु प्रवर्तन और निगरानी दिशानिर्देश 2020 शामिल हैं।
  • सोन नदी, मध्य भारत की एक चिरस्थायी नदी है और गंगा की दूसरी सबसे बड़ी दक्षिणी सहायक नदी है।
  • छत्तीसगढ़ में अमरकंटक पहाड़ी के पास से निकलकर, यह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार से होकर बहती है तथा अमरकंटक पठार पर जलप्रपात बनाती है।
    • यह बिहार के पटना के निकट गंगा में मिल जाती है।
  • सहायक नदियों में घाघर, जोहिला, छोटी महानदी, बनास, गोपद, रिहंद, कन्हर और उत्तरी कोएल नदी शामिल हैं।
  • प्रमुख बाँधों में मध्य प्रदेश में बाणसागर बाँध और उत्तर प्रदेश में पिपरी के पास रिहंद बाँध शामिल हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2