नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

अवैध आप्रवासन और मानव तस्करी के मामले

  • 27 Dec 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के उत्तरी ज़िलों में अवैध प्रवासन और मानव तस्करी के मामलों में वृद्धि हुई है।

मुख्य बिंदु:

  • हरियाणा के निवासियों ने बेहतर आजीविका की तलाश में अवैध तरीकों से विदेश पहुँचने के लिये बड़ी मात्रा में धन का भुगतान किया है।
    • संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), यूनाइटेड किंगडम (UK) और कनाडा इन निवासियों के सबसे पसंदीदा स्थान हैं।
  • हरियाणा पुलिस के अनुसार अवैध अप्रवास और मानव तस्करी से संबंधित 645 मामले दर्ज हैं।
  • इसके चलते एक राज्य स्तरीय विशेष जाँच दल (SIT) का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व अंबाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) कर रहे हैं।
  • अवैध अप्रवास और मानव तस्करी के लिये सक्रिय ज़िले अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत और यमुनानगर के कुछ हिस्से, जिंद और फतेहाबाद हैं।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2