हरियाणा
गृह मंत्री ने अंबाला-साहा रोड के साथ सिविल अस्पताल परिसर में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
- 19 Oct 2023
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
17 अक्तूबर, 2023 को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला-साहा रोड के साथ सिविल अस्पताल परिसर में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज दो करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- शिलान्यास के उपरांत गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला-साहा रोड के साथ अंबाला के सिविल अस्पताल परिसर में फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज हरियाणा की किसी सड़क पर लगने वाला शायद पहला एस्केलेटर होगा।
- उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में रोज़ाना तीन हज़ार से अधिक की ओपीडी है और अंबाला-साहा रोड पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए यहाँ फुट एस्केलेटर ओवरब्रिज मंज़ूर करवाया गया है।
- उन्होंने कहा कि लोग बिना रोड पर जाए हिल रोड से सीधा पुल पर चढ़कर सिविल अस्पताल में आ-जा सकेंगे। पुल पर चढ़ने के लिये यहाँ एस्केलेटर लगेंगे, जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।