नाथद्वारा में हेलिकॉप्टर जॉयराइड | 30 Aug 2021

चर्चा में क्यों?

28 अगस्त, 2021 को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने राजसमंद ज़िले के नाथद्वारा में हेलिकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • इसके माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन विकास को नई ऊँचाईयाँ प्रदान की जाएंगी और सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समन्वित प्रयासों से क्षेत्र में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
  • जोशी ने कहा कि नाथद्वारा आने वाले पर्यटकों को उदयपुर-नाथद्वारा-कुंभलगढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य को हेलिकॉप्टर के माध्यम से निहारने का मौका मिलेगा तथा वह एक दिन की बजाय दो-तीन दिन नाथद्वारा में रुककर पर्यटन का आनंद ले सकेंगे, जिससे क्षेत्र के पर्यटन विकास सहित यहाँ के लोगों का आर्थिक विकास भी संभव हो सकेगा।
  • उन्होंने कहा कि यात्रीभार को देखते हुए हेलिकॉप्टर की संख्या में भी इजाफा किया जा सकेगा और आगामी दिनों में दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर का उपयोग भी किया जाएगा।