केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी | 20 Jan 2024
चर्चा में क्यों?
उत्तराखंड के ऊँचाई वाले इलाकों में मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद केदारनाथ धाम में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है।
- मुख्य बिंदु:
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department- IMD) के अनुसार, 23 जनवरी तक केदारनाथ में न्यूनतम तापमान -16 से -18 के बीच रहने की उम्मीद है।
- बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नीती घाटी और माणा घाटी जैसे प्रमुख स्थानों पर महत्त्वपूर्ण बर्फबारी हुई।
- विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में बद्रीनाथ धाम के संतों को आमंत्रित किया है।
- अयोध्या में राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिये सात दिवसीय वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हुआ।
- इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिवसीय विशेष 'अनुष्ठान' की घोषणा की।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के गर्भगृह के अंदर श्री राम लला की औपचारिक स्थापना की अध्यक्षता करेंगे।
- राम मंदिर 23 जनवरी, 2024 से आम जनता के लिये 'दर्शन' हेतु खुला रहेगा।