हरियाणा द्वारा गुरूग्राम और फरीदाबाद में अपशिष्ट प्रबंधन | 06 Jan 2024
चर्चा में क्यों?
हरियाणा के मुख्य सचिव के अनुसार, राज्य सरकार ने गुरुग्राम के बंधवारी में 15 लाख मीट्रिक टन पुराने कचरे को संसाधित करने के लिये ₹126 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
- इस लक्ष्य को जून 2024 तक प्राप्त करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
मुख्य बिंदु:
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित मुद्दों का समाधान करने में विफल रहने वाली एजेंसियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
- गुरुग्राम और फरीदाबाद में लैंडफिल में अपशिष्ट प्रबंधन तथा निपटान कार्यों के लिये ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ दंड व ज़ुर्माना लगाया जाएगा।
- फरीदाबाद नगर निगम (MC) आयुक्त को मुजेरी में विकास कार्य पूरा करने और जनवरी के अंत तक ट्रामेल स्थापित करने तथा फरवरी 2024 के मध्य तक प्रतापगढ़ साइट पर परिचालन शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है।
- कचरा पृथक्करण पर नियमित जागरूकता कार्यक्रम और अनुपालन की दैनिक निगरानी गुरुग्राम नगर निगम एवं फरीदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित की जाएगी।