हरियाणा की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती सुदेश यादव बेस्ट आंगनवाड़ी वर्कर अवॉर्ड से सम्मानित | 18 Oct 2023

चर्चा में क्यों?

16 अक्तूबर, 2023 को हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती सुदेश यादव को पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन पर सौ प्रतिशत डाटा फीडिंग करने, पोषण वाटिका स्थापित करने एवं पोषण माह के दौरान अधिकाधिक गतिविधियाँ आयोजित करने के लिये बेस्ट आंगनवाड़ी वर्कर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिये प्रोटोकॉल लॉन्च कार्यक्रम में सुदेश यादव को यह सम्मान दिया गया।
  • कार्यक्रम में राज्य के महिला एवं बाल विकास और आयुष मंत्री के साथ-साथ, महिला और बाल विकास एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिवों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में हरियाणा की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार के साथ अन्य ज़िला अधिकारियों, 165 आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त अमनीत पी कुमार ने बताया कि यह प्रोटोकॉल एक तरह से समुदाय स्तर पर कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के लिये विस्तृत दिशा-निर्देश है जिसमें रेफरल, पोषण प्रबंधन और फॉलो-अप पर ध्यान देना शामिल है। यह दिशा-निर्देश हरियाणा राज्य में कुपोषण के प्रबंधन हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण देने में सहायक होगा।
  • इस कार्यक्रम में देश भर से महिला एवं बाल स्वास्थ्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, यूनिसेफ, भारतीय मेडिकल संघ (आईएमए), अंतर्राष्ट्रीय बाल चिकित्सा संघ, भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), विश्व बैंक और बिल मेलिंडा गेट्स जैसे अंतर्राष्ट्रीय और अन्य संगठनों के सदस्य भी उपस्थित रहे।