हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिये कैशलेस सुविधा शुरू की | 21 Sep 2023

चर्चा में क्यों?

  • 19 सितंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के लिये कैशलेस सुविधा की शुरुआत की है।

प्रमुख बिंदु

  • राज्य के सरकारी कर्मचारियों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में चलने वाले ज़िला अस्पतालों में अब चार बड़ी स्वास्थ्य सेवाएँ नकद लिये बिना ही मिल सकेंगी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है।
  • स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जनों को जारी आदेश में कहा है कि सेवा प्रदाताओं को ज़िला अस्पतालों में पीपीपी मोड (सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस और कैथ लैब) के तहत प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं के लिये प्रदेश सरकार के कर्मचारियों हेतु कैशलेस सेवाएँ प्रदान की जाएँ।