हरियाणा
हरियाणा सरकार ने एम्स को रेवाड़ी - नारनौल रोड (एनएच-11) से जोड़ने के लिये आरओबी के निर्माण को दी मंज़ूरी
- 19 Dec 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
16 दिसंबर 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एम्स को रेवाड़ी - नारनौल रोड (एनएच-11) से जोड़ने के लिये आरओबी के निर्माण की प्रशासनिक मंज़ूरी दी।
प्रमुख बिंदु
- रेवाड़ी नारनौल रेलवे लाइन और रेवाड़ी नारनौल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) लाइन पर 251.08 करोड़ रुपये की लागत से एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
- इस ग्रीन फील्ड परियोजना में 15 एकड़ भूमि और एनएच 11 और 6 लेन आरओबी पर फ्लाईओवर शामिल है।
- इस आरओबी के निर्माण होने से मरीजों, चिकित्सा पेशेवरों और आगंतुकों के लिये एम्स तक त्वरित और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित होगी।
- भारत सरकार द्वारा एचएलएल इंफ्रा टेक. सर्विसेज लिमिटेड (HITES) को एम्स परियोजना के व्यापक विकास की देखरेख के लिये निष्पादन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।
- प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) पोर्टल के माध्यम से इस परियोजना की सक्रिय निगरानी की जाएगी, जिससे इसके कार्यान्वयन में पारदर्शिता एवं जवाबदेहिता सुनिश्चित होगी।