नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये हरियाणा रजत पदक से अलंकृत

  • 01 Dec 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

27 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 42वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये स्वच्छ मंडप (राज्य) श्रेणी में हरियाणा को रजत पदक से अलंकृत किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि व्यापार मेला आयोजन के इतिहास में हरियाणा को पहली बार पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • मेले के समापन समारोह में केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत गठित भारतीय व्यापार प्रोत्साहन संगठन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने हरियाणा को रजत पदक प्रदान किया। हरियाणा की ओर से ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ हरियाणा के महाप्रबंधक अनिल चौधरी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
  • हरियाणा मंडप लगभग 600 वर्ग मीटर में बनाए गए मंडप में कुल 51 स्टॉल लगाए गए। पूरे क्षेत्र का समुचित उपयोग करते हुए प्रदेश में निर्मित वस्तुओं का सही ढंग से प्रदर्शन करने के साथ-साथ स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दिया गया था।
  • इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पाद, जैसे- आंवला से निर्मित उत्पाद, हर्बल प्रोडक्ट, बासमती चावल, हथकरघा उत्पाद, अचार, मुरब्बा, जूतियाँ, मानसिक शांति के उपाय बताने वाला फरीदाबाद का ध्यान कक्ष, सहकारिता आंदोलन की प्रगति के पर्याय बने हैफेड और वीटा के स्टॉल आगंतुकों को अपनी ओर खींच रहे थे।
  • उल्लेखनीय है कि व्यापार मेला प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर, 2023 तक आयोजित किया गया था

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2