लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

हरियाणा

दुबई में आयोजित खाद्य और पेय पदार्थों की प्रदर्शनी में हैफेड ने लिया भाग

  • 24 Feb 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

22 फरवरी, 2023 को हरियाणा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ (हैफेड) ने दुबई में दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य और पेय पदार्थों की प्रदर्शनी में 20 से 24 फरवरी तक पहली बार अपना प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर ‘गलफूड 2023’ दुबई में भाग लिया।

प्रमुख बिंदु 

  • इस दौरान हैफेड के अध्यक्ष कैलाश भगत व  हैफेड के प्रबंध निदेशक ए.श्रीनिवास सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने बासमती चावल निर्यात को बढ़ावा देने के लिये संभावित खरीदारों के साथ कई बैठकें कीं।
  • ए. श्रीनिवास ने बताया कि हैफेड ने प्रमुख आयातक मैसर्स सालेह ए.बाबेकर संस कंपनी, रियाद, सऊदी अरब से लगभग 850 करोड़ रुपए मूल्य के 85000 मीट्रिक टन बासमती चावल के निर्यात ऑर्डर मिला है, जिसमें से 33000 मीट्रिक टन का निर्यात ऑर्डर सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।
  • उन्होंने बताया कि हैफेड बासमती चावल का बड़ा एक्सपोर्टर बनकर उभरा है। इस प्रदर्शनी में पहली बार हैफेड ने अपनी स्टॉल लगाकर एक्सपोरर्स से संवाद किया है।
  • हैफेड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि हैफेड ने अन्य देशों में भी अपने निर्यात कारोबार का विस्तार करने की योजना बनाई है। हैफेड बासमती धान की व्यावसायिक खरीद भी कर रहा है और चालू वित्त वर्ष के दौरान उसने किसानों से 2.75 लाख मीट्रिक टन बासमती धान की खरीद की है।
  • इसके अलावा हैफेड ने चालू वर्ष के दौरान मंडियों में बासमती धान की खरीद के लिये किसानों को अब तक का सर्वाधिक मूल्य चुकाया है, जिससे किसानों को अत्यधिक लाभ हुआ है।
  • गौरतलब है कि हैफेड हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा शीर्ष सहकारी संघ है। यह 1 नवंबर, 1966 को एक अलग राज्य के रूप में हरियाणा के गठन के साथ ही अस्तित्व में आया। तब से यह हरियाणा के किसानों के साथ-साथ भारत और विदेशों में उपभोक्ताओं की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2