हरियाणा के गुरुग्राम में सर्वाधिक मतदाता | 29 Apr 2024

चर्चा में क्यों?

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 25 लाख से अधिक मतदाताओं के साथ गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में राज्य के किसी भी संसदीय क्षेत्र के मुकाबले सबसे अधिक मतदाता हैं।

मुख्य बिंदु:

  • हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों के लिये मतदान 25 मई 2024 को होगा और उसके बाद 4 जून 2024 को मतगणना होगी।
  • हरियाणा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये चुनाव विभाग द्वारा कई अनूठी पहल की गई हैं, जिनमें वोटर इन क्यू ऐप लॉन्च करना, मतदाताओं को शादी के निमंत्रण के समान मतदान निमंत्रण भेजना और गुरुग्राम की बहुमंज़िला सोसायटियों में 31 मतदान केंद्र स्थापित करना शामिल है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी

  • यह भारत के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव कराने के लिये भारत के निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व करने हेतु बनाया गया एक वैधानिक प्राधिकरण है।
  • भारत के संविधान ने अनुच्छेद 324 की शुरुआत के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की शक्तियों को स्वतंत्र बना दिया।
  • इनके कर्त्तव्य और शक्तियाँ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13A के साथ उल्लिखित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 20 में निहित हैं