ललितपुर में बनेगा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा | 03 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
2 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ललितपुर ज़िले में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण को मंज़ूरी दी गई।
प्रमुख बिंदु
- बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने यह फैसला ललितपुर में स्थापित किये जा रहे ड्रग पार्क और बुंदेलखंड में विकसित किये जा रहे डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को देखते हुए लिया है।
- उन्होंने कहा कि ललितपुर में द्वितीय विश्व युद्ध के दौर की एक हवाई पट्टी थी, जिसे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।
- पहले चरण में इस हवाई अड्डे को छोटे विमानों की लैंडिंग के लिये तैयार किया जाएगा और बाद में इसे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा।
- ललितपुर में एयरपोर्ट की स्थापना के लिये वहाँ के दो गाँवों से कुल 91.773 हेक्टेयर ज़मीन खरीदी जाएगी। ज़मीन की कुल कीमत 86.65 करोड़ रुपए है।
- रक्षा मंत्रालय के पास 12.79 हेक्टेयर भूमि है, जिसे राज्य सरकार परियोजना के लिये लेगी और बदले में ग्राम समाज की उतनी ही भूमि रक्षा मंत्रालय को देगी।
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च, 2021 में ललितपुर में बंडई बाँध परियोजना के शुभारंभ के दौरान इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण की घोषणा की थी।