‘ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास’ | 29 Oct 2021
चर्चा में क्यों?
28 अक्तूबर, 2021 को मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर झारखंड की सभी पंचायतों में ‘ग्रामीणों की आस, मनेरगा से विकास’ अभियान के तहत ग्रामीणों को रोज़गार से जोड़ने के उदेश्य से रोज़गार महादिवस आयोजित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- रोज़गार महादिवस पर सभी ज़िलों के प्रखंडों में क्लस्टर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों का ऑन स्पॉट जॉब कार्ड बनाया गया एवं वैसे श्रमिक, जिन्होंने मनरेगा के तहत 100 दिन रोज़गार प्राप्त किया है, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
- इस दौरान पंचायत सचिव एवं रोज़गार सेवकों के द्वारा मनरेगा योजनाओं के प्रति श्रमिकों को जागरूक किया गया तथा गाँव में संचालित योजनाओं में काम करने को लेकर प्रेरित किया गया।