गोंडा के पाँच रेलवे स्टेशनों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएँ | 03 Apr 2023

चर्चा में क्यों?

31 मार्च, 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’के तहत उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले के पाँच रेलवे स्टेशनों - मनकापुर, कटरा, बभनान, कर्नलगंज व छपिया को अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएँ मिलेंगी।

प्रमुख बिंदु

  • ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’के तहत चयनित पाँचों जंक्शन पर शॅापिंग काम्प्लेक्स, होटल, पार्किंग की उच्चस्तरीय एवं आधुनिक सुविधाएँ देने की तैयारी है। चयनित स्टेशन में आधुनिक प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल व रिटायरिंग रूम बनाया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय को बढ़ा कर उसे अन्य प्रतीक्षालयों से जोड़ा जाएगा।
  • स्टेशन तक मार्गों का चौड़ीकरण, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिये विशेष शौचालयों की संख्या बढ़ाते हुए रेल यात्रियों को वाई-फाई सुविधा मुफ्त दी जाएगी।
  • स्टेशन के नाम के कम से कम दो एलईडी बोर्ड लगेंगे तथा इनके प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी। प्रत्येक स्टेशन की आवश्यकता को ध्यान में रख वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिये विशेष स्थान बनाए जाएंगे।
  • हरियालीयुक्त रेलवे स्टेशन के भवन भी दूर से ही आकर्षित करेंगे। साथ ही, स्थानीय कला व संस्कृति का संदेश-परक डिजाइन चित्रकारी द्वारा सुंदरीकरण करने से लोगों को स्टेशन पहुँचने पर उस क्षेत्र की विशेषता का भी एहसास होगा।
  • छपिया स्टेशन पर भगवान स्वामी नारायण की मूर्ति लगाने व उनसे जुड़ी चित्रकारी की जाएगी। मनकापुर, कटरा, बभनान, कर्नलगंज रेलवे स्टेशनों को विकसित कर वहाँ की खासियत का एहसास कराते हुए सुंदर बनाया जाएगा।
  • सभी स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’के लिये न्यूनतम दो स्टाल, बेहतर कैफेटरिया व फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।