प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

वैश्विक निवेशक सम्मेलन: दिल्ली रोड शो में 19,385 करोड़ रुपए के निवेश पर करार

  • 06 Oct 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

4 अक्तूबर, 2023 को वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिये नई दिल्ली में हुए रोड शो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 19,385 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव के एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

प्रमुख बिंदु

  • एमओयू के तहत जेएस डब्ल्यू एनर्जी 1500 मेगावाट क्षमता के अल्मोड़ा में दो पंप स्टोरेज परियोजनाएँ स्थापित करने में 15,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी, जिसे अगले पाँच से छह वर्षों में विकसित किया जाएगा।
  • अल्मोड़ा के जोसकोटे गाँव में साइट-एक में यह योजना निचला बांध-जलाशय कोसी नदी से आठ से 10 किमी. की दूरी पर प्रस्तावित है।
  • इसके अलावा अल्मोड़ा के कुरचौन गाँव में साइट-दो में यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किमी. की दूरी पर प्रस्तावित है।
  • इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति व कृषि के लिये सिंचाई की सुविधा मिलेगी। साथ ही 1000 लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे।
  • इसके अलावा, यथार्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा में, डीएस ग्रुप ने फूड प्रोसेसिंग में, डिक्सन टेक्नोलॉजी ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में, रेडिशन ग्रुप ने होटल में, ओबरॉय समूह ने रिसॉर्ट में, एसएलएमजी ने वेलनेस में और कोमयूस्म, टीडब्ल्यूआई, बीएसएस ने कुल 4385 करोड़ रुपए के एमओयू किये। इससे प्रदेश में हज़ारों लोगों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे।
  • विदित है कि लंदन, बर्मिंघम, नई दिल्ली में हुए रोड शो में अब तक 40 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश पर करार हुआ है।
  • रोड शो में निवेशकों के साथ हुआ करार वैश्विक निवेशक सम्मेलन की सफलता को दर्शाता है। इससे राज्य में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊँ के प्राचीन मंदिरों में अवस्थापना विकास, सौंदर्यीकरण के लिये मानसखंड मंदिर माला मिशन में सीएसआर के तहत सहयोग मिलेगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow