इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को किया जाएगा सम्मानित

  • 15 Nov 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

14 नवंबर, 2023 को हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित जाएगा। इसके लिये आवेदन की तिथि को एक नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर किया गया है।

प्रमुख बिंदु  

  • विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे।
  • प्रवक्ता ने बताया कि सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाएं संबंधित ज़िले के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में 30 नवंबर तक आवेदन जमा करवा सकती हैं।
  • विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के संबंध में जारी निर्देशानुसार किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे- खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया हो, समाज सेवा, मीडिया एवं साहित्य एवं खेल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो आदि को पुरस्कार दिया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त 60 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष दिव्यांग बच्चों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हो एवं चाइल्ड केयर संस्थान में रह रहे बच्चों ने इन क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया हो, उन बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।  
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2