लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

आगरा में फुल मोशन सिम्युलेटर सुविधा का उद्घाटन

  • 13 Nov 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा वायु सेना स्टेशन में भारतीय वायु सेना (IAF) C-295 फुल मोशन सिम्युलेटर (FMS) का उद्घाटन किया गया। इससे सिम्युलेटर में पायलट प्रशिक्षण का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा पूरा किया जा सकेगा, जिससे विमान पर उड़ान के कीमती घंटों की बचत होगी।

मुख्य बिंदु

  • यह सिम्युलेटर पायलटों को अत्यधिक वास्तविकता के निकट प्रशिक्षण प्रदान करता है तथा सामरिक एयरलिफ्ट, पैरा-ड्रॉपिंग, पैरा-ट्रूपिंग, चिकित्सा निकासी तथा आपदा राहत जैसे अभियानों का अनुकरण करता है।
    • यह महत्त्वपूर्ण परिदृश्यों का अनुकरण भी करता है, जिससे वास्तविक दुनिया के संचालनों के लिये पायलटों की तत्परता बढ़ती है और तीव्र, उच्च-दाँव वाले निर्णय लेने की उनकी क्षमता में सुधार होता है, जिससे सैन्य उड़ानों की समग्र सुरक्षा बढ़ जाती है।
  • भारतीय वायुसेना में C-295 विमान के शामिल होने से देश के एयरोस्पेस उद्योग को मज़बूती मिलेगी, क्योंकि यह निजी क्षेत्र के परिवहन विमान उत्पादन में "आत्मनिर्भर भारत" की शुरुआत का प्रतीक है ।
  • C-295 विमान: 
    • यह समकालीन प्रौद्योगिकी वाला 5-10 टन क्षमता वाला परिवहन विमान है।
    • मज़बूत और विश्वसनीय, यह एक बहुमुखी और कुशल सामरिक परिवहन विमान है जो कई अलग-अलग मिशनों को पूरा कर सकता है।
  • विशेषताएँ:
    • 11 घंटे तक की उड़ान क्षमता वाला यह विमान सभी मौसम की परिस्थितियों में बहु-भूमिका संचालन कर सकता है।
    • यह रेगिस्तान से लेकर समुद्री वातावरण तक दिन के साथ-साथ रात के लड़ाकू मिशनों को भी संचालित कर सकता है।
    • इसमें सैनिकों और कार्गो की त्वरित प्रतिक्रिया और पैरा ड्रॉपिंग के लिये पीछे की ओर रैंप दरवाज़ा है। अर्द्ध-निर्मित सतहों से कम दूरी पर उड़ान भरना/उतरना इसकी एक और विशेषता है।
  • प्रतिस्थापन:
    • यह भारतीय वायु सेना के पुराने हो रहे Avro-748 विमानों के बेड़े की जगह लेगा।
    • Avro-748 विमान ब्रिटिश मूल के दोहरे इंजन वाले टर्बोप्रॉप, सैन्य परिवहन और मालवाहक विमान हैं जिनकी माल ढुलाई क्षमता 6 टन है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2