राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क चावल | 28 Dec 2023
चर्चा में क्यों?
हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने जनवरी 2024 से अंत्योदय अन्न योजना के तहत पात्र 67.92 लाख राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से मुफ्त चावल देने की घोषणा की है।
- अंत्योदय अन्न योजना लाखों गरीब परिवारों को कम कीमतों पर भोजन उपलब्ध कराने हेतु सरकार की प्रायोजित योजना है।
मुख्य बिंदु:
- यह योजना छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत आगामी पाँच वर्षों के लिये जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक क्रियान्वित की जाएगी।
- अधिनियम के तहत अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के राशन कार्डधारकों को निःशुल्क चावल वितरित किया जाएगा।
- खाद्य विभाग के अनुसार अंत्योदय श्रेणी में 14.92 लाख से अधिक राशन कार्डधारक हैं:
- 52.46 लाख प्राथमिकता श्रेणी से
- एकल-निराश्रित श्रेणी से 37,708 तथा
- 15,351 दिव्यांग श्रेणी से हैं।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA): यह गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को खाद्यान्न पर सब्सिडी प्रदान कर किफायती और अच्छी गुणवत्ता वाले भोजन तक पहुँच सुनिश्चित करता है।
- उचित मूल्य की दुकानें (FPS): यह भारत में एक सरकार द्वारा संचालित या सरकार द्वारा विनियमित खुदरा दुकान या स्टोर है।
- इसका उद्देश्य जनता को आवश्यक वस्तुएँ, जैसे– खाद्यान्न, खाद्य तेल, चीनी और अन्य बुनियादी आवश्यकताओं को रियायती या उचित मूल्य पर वितरित करना है।