इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

देश के पहले पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का शिलान्यास

  • 07 May 2022
  • 1 min read

चर्चा में क्यों? 

6 मई, 2022 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में देश के पहले पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन परिसर की आधारशिला रखी। 

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश में कहीं भी पशुओं का कोई विश्वविद्यालय नहीं था। पशुओं के नाम पर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना में बनाया जाएगा। 
  • उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय को बनाने में लगभग 889 करोड़ रुपए लागत आएगी। 
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार में आठ से दस पंचायतों पर एक पशु अस्पताल का निर्माण होगा। इसे सात निश्चय-2 में ही डाला गया है, ताकि पशुओं को किसी प्रकार की समस्या हो। कोई भी पशु इलाज़ से वंचित रहे।  
  • पशुओं के लिये चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ उनके टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, कृमिनाशक, डोर स्टेप डिलीवरी आदि कार्यों की व्यवस्था की जा रही है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2