हजारीबाग में सीपीएस सिद्धू- कान्हूं विद्यापीठ और छात्रावास की रखी गई आधारशिला | 22 Jun 2023

चर्चा में क्यों?

21 जून, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के हजारीबाग के सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बच्चों को सीबीएसई बोर्ड आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये स्कूल छात्रावास उपलब्ध कराने हेतु हजारीबाग के सिद्धू-कान्हू सेवा संस्थान एवं कोलकाता की संस्था पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा सीतागढ़ा गौशाला में सीपीएस सिद्धू- कान्हूं विद्यापीठ एवं छात्रावास का भूमि पूजन किया गया। 

प्रमुख बिंदु 

  • हजारीबाग के सीतागढ़ा गौशाला परिसर में 2000 बच्चों का सीबीएसई बोर्ड आधारित यह स्कूल होगा, जहाँ 1000 बच्चों का आवासीय व्यवस्था उपलब्ध रहेगा। 
  • आवासीय परिसर में भारतीय संस्कृति और सभ्यता भारतीय प्राचीन गुरुकुल की संपूर्ण झलक दिखेगी। 
  • 22 एकड़ भूखंड में प्रकृति की खूबसूरत वादियों के बीच यह विद्यालय अपने आप में अनोखा और उत्कृष्ट होगा।