पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नो प्रॉफिट नो लॉस के मूलमंत्र के साथ स्थापित किये जा रहे अस्पताल की आधारशिला रखी | 17 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
15 अक्तूबर, 2023 को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीडीआई सिटी कुंडली के एल-ब्लॉक में नो प्रॉफिट नो लॉस के मूलमंत्र के साथ स्थापित किये जा रहे समर्पण हार्ट एंड कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी।
प्रमुख बिंदु
- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके मॉडल का लोकार्पण करते हुए ‘एक रुपए एक ईंट’का संदेश देने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती की बधाई दी।
- अस्पताल की शुरुआत 50 बिस्तरों की सुविधा से की जाएगी, जिसे निकट भविष्य में 500 बिस्तरों की सुविधा वाले अस्पताल में तब्दील किया जाएगा।
- पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि समर्पण संस्था ने जन-जन तक चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने की दिशा में अपने उत्तरदायित्वों की अनुकरणीय पूर्ति की है, जिसके तहत रक्तदान शिविर, कोरोना काल में लोगों को भोजन व ऑक्सीजन सिलेंडरों की मदद, मेडिसिन बैंक आदि का संचालन भी शामिल है।
- उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष कैंसर व हृदय रोग से लाखों लोग ग्रसित हो रहे हैं, जिससे बचाव के लिये जागरूकता ज़रूरी है। उचित प्राथमिक उपचार से ऐसे रोगियों के प्राणों की रक्षा की जा सकती है। यह अस्पताल भी नि:शुल्क एवं रियायती दरों पर चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा।