लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में निगरानी एवं मार्गदर्शन के लिये राज्य स्तरीय समिति का गठन

  • 22 Jun 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

21 जून, 2023 को मध्य प्रदेश राज्य शासन ने मिशन शक्ति योजना-संबल एवं सामर्थ्य उपयोजना के अंतर्गत संबंधित विभागों से समन्वय तथा ज़िला एवं राज्य स्तर पर योजना के क्रियान्वयन की निगरानी व मार्गदर्शन के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है। 

प्रमुख बिंदु  

  • इस राज्य स्तरीय समिति में प्रमुख सचिव/सचिव, महिला एवं बाल विकास सदस्य सचिव  होंगे।  
  • सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा कौशल एवं रोजगार, वित्त, विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, गृह, खेल एवं युवा कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विधि और विधायी कार्य समिति में सदस्य होंगे। 
  • समिति द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत योजनाओं की राज्य स्तरीय वार्षिक कार्य-योजना तैयार करने एवं वर्ष में कम से कम 2 बार निगरानी बैठक आयोजित किये जाने का कार्य किया जाएगा। समिति का कार्यकाल 15वें वित्त आयोग की अवधि तक होगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2