नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों और प्रदेश की कला-संस्कृति व साहित्य को सँजोने हेतु एन.आर.आई. सेल का गठन

  • 20 Jul 2022
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न देशों में निवासरत् छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को एकसूत्र में जोड़ने तथा प्रदेश की कला-संस्कृति एवं साहित्य को सँजोए रखने के लिये एन.आर.आई. सेल का गठन किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • भारतीय मूल के कोरबा निवासी पल्लव शाह को एन.आर.आई. सेल का समन्वयक मनोनीत किया गया है। वे वर्तमान में बोस्टन (एम.ए.), यूएसए में निवासरत् हैं।
  • एन.आर.आई. सेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति एवं साहित्य को सँजोए रखने के साथ-साथ उनका व्यापक प्रचार-प्रसार तथा अप्रवासी भारतीयों के साथ जीवंत संपर्क बनाए रखने एवं राज्य की प्रगति के लिये ऐसे अप्रवासी भारतीयों से सुझाव-सूचनाएँ प्राप्त करने तथा उनके क्रियान्वयन करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2