उत्तराखंड
क्विक रिस्पांस टीम के लिये वन विभाग जारी करेगा एसओपी
- 20 Feb 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
19 फरवरी, 2023 को उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. समीर सिन्हा ने बताया कि प्रदेश का वन महकमा क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के लिये पहली बार मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करेगा। इसका खाका तैयार किया जा रहा है।
प्रमुख बिंदु
- मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. समीर सिन्हा ने बताया कि क्यूआरटी के लिये मानक संचालन प्रक्रिया के तहत क्यूआरटी में शामिल होने वाले कर्मचारियों के लिये नियम-कायदे तय किये जाएंगे। इसके साथ ही वन्यजीवों द्वारा फसलों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिये भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
- उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिये क्यूआरटी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लेकिन अभी तक इसकी कोई एसओपी जारी नहीं की गई है। टीम में शामिल कर्मचारियों के लिये नियम-कायदे भी नहीं बने हैं।
- डॉ. समीर सिन्हा ने बताया कि टीम को क्या-क्या सुरक्षा उपकरण दिये जाएंगे, टीम में सदस्यों की संख्या कितनी होगी, उनका कार्यक्षेत्र कितना होगा जैसे तमाम बिंदुओं को शामिल कर एसओपी जारी की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें नियमित ट्रेनिंग दिये जाने का भी प्रस्ताव है।
- उन्होंने बताया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिये स्थानीय समुदाय के सहयोग से ग्राम स्तरीय प्राइमरी रिस्पांस टीम (पीआरटी) के गठन की कवायद भी वन विभाग की ओर से की जा रही है।