झारखंड में पहली बार बाढ़ से निपटने के लिये राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया मॉक ड्रिल | 26 Dec 2023

चर्चा में क्यों?

21 दिसंबर 2023 को झारखंड में बाढ़ से निपटने के लिये राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राँची के धुर्वा डैम सहित राज्य के सभी 24 ज़िलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य बाढ़ में फँसे लोगों को रेस्क्यू कर उन तक रिलीफ पहुँचाना, चिकित्सीय सुविधा पहुँचाना तथा सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर राहत एवं बचाव कार्य करना है।
  • यह मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के प्रतिनिधि ब्रिगेडियर बीरेन्द्र ठाकर के मार्गदर्शन में किया गया।
  • इस मॉक ड्रिल में 5 टीम एनडीआरएफ की, 1 टीम एसडीआरएफ की, बिजली विभाग, बीएसएनएल, मेडिकल टीम, नगर निगम, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, पेयजल विभाग, ज़िला प्रशासन के पदाधिकारी और अग्निशामक दल ने भाग लिया।