लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

बिहार में 793.97 करोड़ रुपए के 67 निवेश प्रस्तावों को मिली पहली मंजूरी

  • 27 May 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

25 मई, 2023 को बिहार विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद की 47वीं बैठक में दो करोड़ रुपए से अधिक के 67 प्रस्तावों को प्रथम स्टेज की हरी झंडी दी गई है। इनमें 793.97 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावित किये गए हैं।

प्रमुख बिंदु

  • उद्योग विभाग की तरफ से जारी की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक 18 प्रस्ताव खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में हैं। इसमें कुल निवेश 435 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्तावित किये गए हैं।
  • इसके अलावा राइस मिल के 18 प्रस्तावों में 104.75 करोड़ रुपए के प्रस्ताव, जनरल मैन्युफैक्चरिंग के 11 प्रस्तावों में 62.48 करोड़ रुपए, टैक्सटाइल सेक्टर के छह प्रस्तावों में 42.64 करोड़ रुपए, टूरिज्म सेक्टर के चार प्रस्तावों में 62.99 करोड़ रुपए, प्लास्टिक एंड रबर सेक्टर के चार प्रस्तावों में 41.97 करोड़ रुपए और शेष छह प्रस्ताव में 43.78 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है।
  • सबसे अहम निवेश प्रस्ताव :
    • किशनगंज के ठाकुरगंज का मक्का आधारित दो यूनिट प्रस्तावित हैं। इसमें 238 करोड़ रुपए और 92 करोड़ का निवेश संभावित।
    • मुजफ्फरपुर में अमूल मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में 25.57 करोड़ रुपए निवेश प्रस्तावित।
    • गया में टैक्सटाइल यूनिट में 36.88 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित।
    • मोतिहारी में रिसार्ट एंड होटल में 38.27 करोड़ रुपए का निवेश।
    • सीवान के दाउद नगर में होटल निर्माण में 14.53 करोड़ रुपए का निवेश।
    • पटना में प्लास्टिक एवं रबर सेक्टर की दो यूनिटों में 32 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित।
    • गया में हेल्थ केयर सेक्टर में 19.93 करोड़ रुपए का निवेश संभव।
    • भोजपुर में एयर कूलर निर्माण यूनिट में 11 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव।
  • इसके अलावा दो करोड़ से कम के 51 निवेश प्रस्तावों पर सहमति दी गई है। इसमें कुल 52.49 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावित हैं।
  • खाद्य प्रसंस्करण के 20 प्रस्तावों में 20.54 करोड़, एक राइस मिल में 84.50 लाख, जनरल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के नौ प्रस्तावों में 11.12 करोड़, प्लास्टिक एवं रबर के नौ प्रस्तावों में 6.93 करोड़, टैक्सटाइल सेक्टर के 4.97 करोड़, स्मॉल मशीन मैन्युफैक्चरिंग के दो प्रस्तावों में 89 लाख, आइटी एंड आइटीइएस के दो प्रस्तावों में 2.24 करोड़ और हैल्थ केयर के तीन प्रस्तावों में 2.64 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावित किये गए हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2